¡Sorpréndeme!

Padmini Ekadashi 2020: पद्मिनी एकादशी पूजा विधि | Padmini Ekadashi Puja Vidhi | Boldsky

2020-09-26 71 Dailymotion

पद्मिनी एकादशी व्रत का आरंभ 27 सितंबर 2020 से होगा. इस दिन सुबह स्नान करने के बाद पूजा स्थल पर बैठकर व्रत का संकल्प लें और पूजा आरंभ करें. एकादशी व्रत में विष्णु पुराण को पढ़ना और सुनना चाहिए. इस व्रत में रात्रि के समय भी भगवान विष्णु की पूजा का नियम है. इसलिए रात्रि में भजन और कीर्तन करना चाहिए. इस व्रत में हर प्रहर में भगवान की पूजा की जाती है. एकादशी व्रत का समापन यानि पारण भी नियम पूर्वक करना चाहिए तभी इस व्रत का पूर्ण लाभ और पुण्य प्राप्त होता है.

#PadminiEkadashi2020 #PadminiEkadashiPujaVidhi #PadminiEkadashi